हाथरस, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाथरस रोड पर बिसावर के रहने वाले घुंघरू कारीगर रविंद्र की ऑटो से गिरने के कारण मौत हो गई। रविंद्र रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी ससुराल जा रहा था।
बिसावर क्षेत्र के गांव गढ़ी रत्ती निवासी रविंद्र पुत्र रामलाल शनिवार दोपहर को ऑटो से अपनी ससुराल हाथरस जंक्शन के पास मैंडू कस्बा के गांव धौलपुर जा रहे थे। सादाबाद-हाथरस मार्ग पर रविंद्र ऑटो में बैठे हुए पाइप पकड़े थे। अचानक उस पाइप पर एक छिपकली आ गई। छिपकली को देखकर घबराहट में रविंद्र ने पाइप छोड़ दिया और वह सड़क पर गिर गए। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत रविंद्र को जिला अस्पताल हाथरस में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। रविंद्र की मौत की खबर से उनके परिवार और गांव में शोक छा गया। उनकी शादी मात्र डेढ़ साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ अमित पाठक ने बताया कि अभी तक कोतवाली चंदपा में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
भीख मांग-मांग कर अमीर बने ये 5 लोग!ˈ कोई खरीदता है गोल्ड तो कोई भरता है 36 हजार का प्रीमियम कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
एशिया कप 2025 में वापसी करने वाले 3 प्रमुख खिलाड़ी
ये 5 संकेत बताते हैं आपकी किडनी खराबˈ होने वाली है बस इनको समझाना है ज़रूरी
RCB की कप्तान स्मृति मंधाना को आगामी महिला वर्ल्ड कप के लिए उपकप्तान बनाया जा सकता है
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना