क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलोचिस्तान की राजधानी क्वेटा में आधी रात एक घर पर हुई छापेमारी के दौरान कम से कम पांच बलोच छात्रों को पाकिस्तान के अधिकारी जबरिया उठा ले गए हैं। बताया गया है कि आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) और इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारियों ने तड़के लगभग 3:30 बजे क्वेटा के एस्सा नगरी इलाके में एक घर पर छापा मारा। यहां से वह कम से कम पांच छात्रों को अगवा कर अपने साथ ले गए।
द बलोचिस्तान पोस्ट की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के अधिकारियों ने मोहम्मद यासीन (17), शबीक (18), कदीर अहमद (18), कदीर लल्ला (17) और अकरम तकसीर (16) को अगवा किया है। विवरण के अनुसार, मोहम्मद यासीन पुत्र मिस्कान, निवासी शापुक तुरबत केच, शबीक पुत्र मोहम्मद असलम, निवासी शापुक तुरबत केच, कदीर अहमद पुत्र पुलेन निवासी उमेरी खेन सामी तुरबत केच और कदीर लल्ला पुत्र लल्ला, निवासी उमेरी खेन सामी तुरबत केच एफएससी के छात्र हैं। इनके साथ अगवा किया गया अकरम तकसीर पुत्र तकसीर अहमद, निवासी उमेरी खेन सामी तुरबत केच मैट्रिक में पढ़ता है।
बलूच यकजेहती समिति (बीवाईसी) ने बयान में इस घटना की पुष्टि करते हुए अगवा किए गए सभी छात्रों की तत्काल रिहाई की मांग की है। बीवाईसी ने कहा कि इससे पहले खुफिया एजेंसियों, आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) और पुलिस कर्मियों ने बुधवार रात करीब 8:00 बजे गोलिमार चौक पर संगठन के सक्रिय सदस्य नजर मरी को हिरासत में लिया। तब से उसका कुछ पता नहीं है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने कथित तौर पर 21 अगस्त को यासीन के बेटे अजमल को अगवा कर लिया है। अवारन के झाओ इलाके से इब्राहिम के बेटे मीरान नाम को अगवा कर लिया गया है।
बीवाईसी ने कहा है कि ऐसी घटनाओं से बलोचों में गहरा आक्रोश पनप रहा है। समूह ने मानवाधिकार संगठनों, मीडिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की अपील की है। इस बीच पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभी तक छात्रों के अगवा किए जाने के आरोपों पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
AA22xA6: Allu Arjun की नई फिल्म में Yogi Babu की एंट्री
सरकारी योजनाओं से सशक्त होंगी राजीविका समूह की महिलाएं
झारखंड सरकार पिछड़ों का हक छीन रही है: बाबूलाल
डीजीपी की निगरानी में एसीबी की ओर से उत्पाद विभाग के कागजात रात के अंधेरे में ढ़ोये जा रहे : बाबूलाल
आप ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कांग्रेस को किया कमजोर: पवन बंसल