दौसा, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र के करनावर गांव स्थित सांवलिया धाम में चल रहे 51 दिवसीय पंचकुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ की शुक्रवार को पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर करीब 60 हजार श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा आयोजित किया गया।
भंडारे के लिए 44 क्विंटल खीर, 40 क्विंटल आटे के पुए और 10 क्विंटल दाल तैयार की गई। पूरी प्रसादी को 13 ट्रॉलियों में भरकर लाया गया। प्रसादी बनाने की तैयारी गुरुवार रात 12 बजे से शुरू हुई थी। इसके लिए 40 भट्टियां लगाई गईं और 80 हलवाइयों की टीम ने पूरी प्रसादी तैयार की। प्रसादी वितरण में करीब 200 वॉलंटियर्स जुटे, जिनमें 50 का काम केवल सामग्री को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों तक पहुंचाना था। शेष 150 वॉलंटियर्स और महिलाओं ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। लगभग 50 महिलाओं ने विशेष रूप से वितरण की जिम्मेदारी निभाई।
पूरी व्यवस्था में पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय रहा। मेले में 100 से अधिक पुलिसकर्मी और 50 स्काउट गाइड तैनात किए गए। महायज्ञ का आयोजन 28 अगस्त से शुरू हुआ था। प्रतिदिन सुबह-शाम यज्ञ और भागवत कथा का आयोजन किया गया। समापन दिवस पर सांवलिया महाराज की फूल बंगला झांकी सजाई गई, जिसके लिए विशेष रूप से कोलकाता से फूल मंगवाए गए। महायज्ञ के आयोजन पर करीब 15 लाख रुपये का व्यय आया, जो करनावर और आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं के सहयोग से एकत्रित किया गया। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने भी उत्साहपूर्वक योगदान दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
शादी के बाद` दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सिर्फ 5 मिनट` में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े
15 से 35` की उम्र वाले जरूर जाने ये बातें, वरना बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे
1 साल में 101% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले Paytm के Share जारी रख पाएंगे तेजी? एनालिस्ट ने दिया जवाब
OYO Rooms: 30` रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी