हरिद्वार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नारकोटिक टीम ने चैकिंग के दौरान नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त बाईक को बरामद करते हुए उसे सीज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत पुलिस ने अभियान के तहत नारकोटिक्स विभाग ने चैकिंग के दौरान दो आरोपितों को रेगुलेटर पुल के पास स्थित गर्दा माता मंदिर तिराहा ज्वालापुर के पास से पकड़ा। तलाशी लिए जाने पर दोनों के पास से 15-15 नशीले इंजेक्शन लिजेसिंक बूप्रिनोरफिन बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते शाहिद व जाहिद निवासीगण ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी, हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 15 -15 नशीले इंजेक्शन व तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
सिंह राशिफल 20 अगस्त 2025: आज आपकी किस्मत देगी बड़ा सरप्राइज!
मप्रः ट्रेन से लापता युवती 12 दिन बाद यूपी में नेपाल बॉर्डर के पास मिली
यूपी टी20 लीग : लखनऊ फाल्कन्स ने मेरठ मेवरिक्स को 5 विकेट से दी मात
बीजद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की मुलाकात, चुनाव प्रक्रिया को लेकर चर्चा
रामनाथ कोविंद से मिले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा