हरिद्वार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में मंगलवार देर रात एक मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। स्कूल में एक छात्र की मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते पड़ोसी के बीच कहासुनी हुई, जिसके चलते व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित पिता-पत्नि और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि अमित शर्मा ने पड़ोसी अजय माहेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अमित को शक था कि स्कूल में फैली आपत्तिजनक टिप्पणी अजय के बेटा फैला रहा है।
मंगलवार रात अमित अपनी पत्नी और बेटे के साथ अजय के घर पहुंचा और कहासुनी के बाद गुस्से में आकर अजय का गला दबा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में घटना के बाद सनसनी फैल गई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
सीलिएक की दवा बच्चों के पोस्ट कोविड सिंड्रोम इलाज में मददगार: अध्ययन
रोहित टोकस: कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट, जो युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया
अमेरिका को आत्मनिर्भरता से जवाब देगा भारत : मायावती
विधवा से प्यार में अंधाˈ हुआ दो बच्चों का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म
ये है 3 देसी औषधियोंˈ का चमत्कारी मिश्रण18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश