– मुख्यमंत्री ने हरसूद में वन समितियों एवं जनजातीय सम्मेलन में दीं अनेक सौगातें
भोपाल, 1 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के जनजातीय वर्ग को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप जनजातीय भाई-बहनों के समग्र कल्याण के लिए पेसा नियमों को ध्यान में रखते हुए जनजातीय क्षेत्रों के विकास को और अधिक गति दी जा रही है. प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में बसे जनजातीय परिवारों को भी केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं जैसे पक्का मकान, नि:शुल्क राशन और आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. राज्य सरकार तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस देकर प्रोत्साहित कर रही है. तेंदूपत्ता के शासकीय मूल्य में 1000 रुपये प्रति मानक बोरा की वृद्धि कर इसे 4000 रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है. प्रदेश में अभी 15 हजार वन समितियां हैं. जनजातीय समुदाय को स्व-रोजगार से जोड़ने में लघु वनोपज समितियां निरापद रूप से सर्वाधिक सक्षम हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को खंडवा जिले के हरसूद में तेंदूपत्ता, वन समितियों और जनजातीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हर गरीब और जरूरतमंद के बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए हमारी सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय बुजुर्गों को टार्च और एफएम जैसी आधुनिक तकनीक से लैस छड़ी (स्टिक) का वितरण किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पात्रतानुसार हितलाभ के चेक, ई-रिक्शा प्रदान किए. उन्होंने स्कूल, अस्पताल जैसे विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया.
मुख्यमंत्री ने हरसूद में जल संरक्षण के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में सहभागिता की. इस अवसर पर वर्षा जल की बूंद-बूंद सहेजने के उद्देश्य विषय पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया. मुख्यमंत्री ने हरसूद को विकास कार्यों की सौगात दी, जिनमें 20 करोड़ की लागत की नया अस्पताल, सांदिपनि आदर्श विद्यालय, 45 करोड़ की लागत से नई सिंचाई परियोजना शामिल है. कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक नारायण पटेल व छाया पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित थे.
प्रदेश में बुजुर्गों को सहारा और सम्मान देने वाली सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज बुजुर्गों को आधुनिक जादू की छड़ी मिली है. प्रदेश में बुजुर्गों को सहारा और सम्मान देने वाली सरकार है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार समृद्ध, सशक्त और विकसित मध्य प्रदेश बनाने के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रही है. प्रदेश में खेतों को सिंचित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सिंचाई का रकबा बढ़ने से सीधा लाभ किसानों को मिलेगा. मध्यप्रदेश में गेहूं का उपार्जन मूल्य 2600 रुपये है, जो देशभर में सर्वाधिक है.
उन्होंने प्रदेश में शुरू हुई दो राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजनाओं के संदर्भ में कहा कि राज्य सरकार पड़ोसी राज्यों के साथ सभी लंबित मुद्दों को सुलझा रही है. राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र के साथ नदी जल समझौतों की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गीता भवनों का निर्माण कार्य हो रहा है. राज्य सरकार ने प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श ग्राम और एक वृंदावन गांव बनाने का निर्णय लिया है.
नई औद्योगिक क्रांति से संवरेगा प्रदेश के युवाओं का भविष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. यहां सबसे ज्यादा टाइगर हैं. देश में चीता भी सिर्फ मध्य प्रदेश में ही हैं. सरकार वन्य जीव पर्यटन को बढ़ावा देकर युवाओं को गाइड के रूप में प्रशिक्षित कर पर्यटन रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस)- 2025 प्रदेश में औद्योगीकरण की नई शुरुआत है, जिसमें 30 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. हमारी नई औद्योगिक नीतियों से प्रदेश के युवाओं का भविष्य संवरेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. राज्य में गरीबों का समग्र कल्याण, युवाओं को रोजगार, अन्नदाता (किसानों) की समृद्धि और प्रदेश की सभी बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमने चार मिशन शुरू किए हैं. उन्होंने कहा कि सबके सहयोग और सद्प्रयासों से हम यह मिशन पूरा करेंगे.
जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में जुटी मध्यप्रदेश सरकार : केंद्रीय मंत्री उइके
केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि मध्यप्रदेश में 70 आवासीय विद्यालय शुरू किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार जनजातीय समुदाय के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में जुटी है. प्रधानमंत्री मोदी के विजनरी नेतृत्व से मध्य प्रदेश अब स्वर्णिम राज्य बनने की ओर अग्रसर है. प्रदेश में जनजातीय समाज के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कई विकास योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है.
बेसहारों का सहारा बन रही है हमारी सरकार: मंत्री डॉ. शाह
जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि प्रदेश की मेधावी बेटियों को पढ़ने और आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने स्कूटी वितरण योजना शुरू की है. खंडवा जिले की बेटियों को भी इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने बुजुर्गों को छड़ी वितरण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी सरकार किसी को भी बेसहारा नहीं रहने देगी. बेसहारों का सहारा बनकर सरकार इनके समग्र कल्याण की चिंता कर रही है.
तोमर
You may also like
पाकिस्तान सरकार ने एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों को किया बैन, सूचना मंत्री ने दिए ये तर्क...
सब औजार होने के बावजूद भी हमारे बुजुर्ग प्याज को फोड़ कर ही क्यों खाते थे? मजेदार है इसका कारण 〥
पैसों की है ज़रूरत और CIBIL Score है कम? घबराएं नहीं, ये तरीके दिला सकते हैं लोन
02 मई से 4 राशियों के जीवन में होगा बड़ा बदलाब आएंगे अच्छे दिन गाड़ी, बंगला सबकुछ होगा पास
क्या सच में नाहरगढ़ किले में रहते है भूत या रहस्यमयी खजाने को छिपाने की कहानी ? वीडियो में जानिए क्या है सच्चाई