लापरवाही से जेई पर उठे सवाल
हमीरपुर, १ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के कुरारा विकास क्षेत्र के भौली गांव में बुधवार दोपहर एक किसान के निजी नलकूप में आग लग गई. इस हादसे में 90 हस्ती पाइप, स्टार्टर, केबल समेत लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
पीड़ित किसान यशेंद्र उर्फ बलकरन सिंह ने बताया कि उनके नलकूप का ट्रांसफार्मर कुछ दिनों से खराब था और 11 हजार वोल्ट की सप्लाई दे रहा था. इस खराबी की वजह से पूर्व में लाइनमैन कामता को भी करंट लग चुका था. यशेंद्र का कहना है कि उन्होंने इसकी सूचना व्हाट्सऐप और फोन के माध्यम से कई बार जूनियर इंजीनियर (जेई) को दी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उनकी लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ. गनीमत रही कि घटना के समय नलकूप पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी. किसान का कहना है कि इस अग्निकांड में उन्हें लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि बिजली विभाग की लापरवाही की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. कुरारा थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि निजी नलकूप में आज आग लग गई थी. सूचना पर जांच कराई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
परशुराम लक्ष्मण संवाद देखने को भोर तक रामलीला पंडाल में डटे रहे दर्शक
दिल्ली विधानसभा में गांधीजी और शास्त्रीजी को श्रद्धांजलि दी गई
'कांतारा: चैप्टर 1' पब्लिक रिव्यू: ऋषभ शेट्टी की फिल्म देखने के बाद क्या बोली जनता?
चीन की पहली 8के स्पेस फिल्म 'शनचो 13' लाओस में प्रदर्शित
मैनचेस्टर: यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हमला, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली