राजगढ़,6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में स्थित ब्यावरा शहर में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर 12 अक्टूबर को स्वर्णकार समाज समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल सोनी सारंगपुर वालों ने Monday को बताया कि जयंती के अवसर पर दोपहर दो बजे शहर में भव्य चल समारोह निकाला जाएगा. इसके बाद वल्लभा परिसर में महाराजा अजमीढ़ जी की महाआरती का आयोजन किया जाएगा.कार्यक्रम में जिलेभर से समाज के लोग शामिल होंगे. स्वर्णकार समाज ब्यावरा महिला मंडल अध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि महाराजा अजमीढ़ जयंती पर्व पर 11 अक्टूबर को अग्रवाल धर्मशाला में 5 से 10 वर्ष एवं 11 से 16 वर्ष के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस जूनियर और महिलाओं के लिए 1 मिनट गेम शो का आयोजन किया जाएगा. स्वपनेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष रामेश्वर सोनी और समाज अध्यक्ष संजय सोनी पांचम ने बताया कि ढ़कोरा रोड स्थित स्वपनेश्वर मंदिर पर शरद पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को महाराज अजमीढ़ जी की पूजा अर्चना के साथ शाम 6ः30 बजे खीर प्रसादी का वितरण किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
केरल: 'सबरीमाला का सोना चोरी कर करोड़ों में बेचा गया,' नेता प्रतिपक्ष सतीशन ने विजयन सरकार से मांगा जवाब
कैम्पस प्लेसमेंट के तरीके बदल रहा है AI, जान लें अब आपमें क्या ढूंढ रही हैं कंपनियां
दिल्ली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन
गौरी खान बर्थडे स्पेशल: 14 साल की उम्र में किंग खान के दिल पर किया कब्जा, इंटीरियर डिजाइनर बन कमाया नाम
भारत में 2026 में मजबूत बना रहेगा जॉब मार्केट, वेतन में 9 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान : रिपोर्ट