क्वेटा, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पाकिस्तान में बलाेचिस्तान प्रांत के दलबंदिन में सुरक्षा बलों ने फ़ितना अल-हिंदुस्तान संगठन के छह विद्राेहियाें को मार गिराने का दावा किया है.
इस बीच प्रांत के ही नुश्की जिले में कुछ अज्ञात बंदूकधारियाें के एक पुलिस चाैकी पर किए गए हमले में दाे पुलिसकर्मी मारे गए हैं.
सूत्रों के अनुसार विद्राेहियाें के क्षेत्र की एक गुफा में शरण लेने की खुफिया जानकारी के बाद खुफिया और टोही टीमों ने उस क्षेत्र की हवाई निगरानी की और विद्राेहियाें काे मार गिराया .
उधर बाजौर में भी सुरक्षा बलों के एक अन्य अभियान में एक विद्राेही मारा गया.
इस बीच प्रांत के ही नुश्की ज़िले के ग़रीबाबाद इलाके में कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मी नियमित गश्त पर थे और अचानक उन पर गोलीबारी की गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद हमलावरों ने ग़रीबाबाद में पुलिसकर्मियों के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें सिपाही रज़ाक और सिपाही अब्दुल्ला की मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी के बाद हमलावर भागने में सफल रहे.
पुलिस ने कहा कि यह हमला उग्रवाद या व्यक्तिगत प्रतिशोध से जुड़ा हो सकता है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए जाँच शुरू कर दी गई है.
क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
ट्रंप ने H-1B की फीस बढ़ाकर भारतीय छात्रों को दिया 'गिफ्ट', यहां समझें कैसे अब US में भर-भरकर मिलेगी जॉब
जीवन में खेलों के प्रति जुनून और अनुशासन विकसित करें: एलजी कविंदर गुप्ता –
दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की स्टैनफोर्ड सूची में भारतीय डॉक्टरों का शामिल होना गर्व की बात: पीयूष गोयल –
तृणमूल ने प्राकृतिक आपदा के बाद पश्चिम बंगाल को धनराशि जारी न करने पर केंद्र पर साधा निशाना
जेएनयू में अलोकतांत्रिक ईसी नियुक्तियों पर विवाद, एबीवीपी ने कुलपति से की निष्पक्ष जांच की अपील