मेदिनीपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . घाटाल के जयनगर इलाके में Saturday सुबह काली प्रतिमा गायब होने की खबर फैलने से हड़कंप मच गया.
स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि पूजा स्थल पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है और घट भी टूटा हुआ पड़ा था.
घटना की खबर फैलते ही पूरा गांव घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया और ग्रामीण प्रतिमा की खोज में जुट गए. कई घंटों की तलाश के बाद प्रतिमा पास के एक तालाब में डूबी हुई मिली. ग्रामीणों और स्थानीय भक्तों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से प्रतिमा को बरामद कर लिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कृत्य अज्ञात दुष्कृतियों द्वारा किया गया प्रतीत होता है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पड़ताल कर रही है.
इस घटना से इलाके में धार्मिक माहौल प्रभावित हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

7-सीटर Grand Vitara से लेकर 35 Kmpl माइलेज वाली SUV तक, Maruti ला रही 4 गेम चेंजर गाड़ियां

Top Companies Market Cap: एक हफ्ते में ₹1557100000000 की कमाई... 10 में से 7 कंपनियों पर खूब बरसा पैसा, किसने मारी बाजी?

क्या ट्रेड पर ट्रंप और लूला की बनेगी बात? रुबियो ने अमेरिका-ब्राजील व्यापार पर दिया बयान

'जब वी मेट' के 18 साल पूरे, इम्तियाज अली की फिल्म के आज भी हैं फैन

अब यूपी के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली में नहीं भटकना होगा... सीएम योगी ने कह दी बड़ी बात




