औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. वीडियो में एक एंडेवर और एक स्कॉर्पियो समेत तीन लग्जरी गाड़ियां तेज रफ्तार में रेसिंग व ड्रिफ्टिंग करते नजर आ रही थीं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दो गाड़ियों — एंडेवर व स्कॉर्पियो — को कब्जे में ले लिया है. तीसरी गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो औरैया के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शूट किया गया था. दोनों जब्त गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वीडियो किसने बनाया और उस दौरान एक्सप्रेसवे पर और कौन लोग मौजूद थे.
सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी बेहद खतरनाक है, इससे खुद की और दूसरों की जान को खतरा होता है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और तीसरी गाड़ी की तलाश जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

पहला टी20: अजमतुल्लाह उमरजई का गेंद और बल्ले से कमाल, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 53 रन से हराया

संदिग्ध आतंकवादी के घर से मिली बम बनाने की जानकारी वाली किताब

चाईबासा: थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने की जिम्मेदारी लें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री: वृंदा करात

बड़ीˈ दुर्घटना: कॉकरोच मारने की कोशिश में महिला से हुआ ब्लंडर, फ्लेमथ्रोअर से ले ली पड़ोसी की जान﹒

जयशंकर ने यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल से एफटीए पर चर्चा की, 2025 अंत तक समझौता लक्ष्य




