जौनपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने गुरुश्रेष्ठ सम्मान समारोह का आयोजन नगर के एक होटल में किया गया। इस कार्यक्रम में उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपना जीवन छात्रों को शिक्षित करने में समर्पित किया।
अपने सम्बोधन में उन्हाेंने डॉ. राधाकृष्णन के योगदान को याद किया। कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने भारतीय दर्शन और संस्कृति को पश्चिमी देशों में पहचान दिलाई। उनके सम्मान में ही 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। मंत्री ने सभागार में उपस्थित सभी गुरुजनों से व्यक्तिगत रूप से आशीर्वाद लिया।
इसके पूर्व समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच पर कई वरिष्ठ शिक्षक मौजूद थे। इनमें पूर्व प्रधानाचार्य प्रताप नारायण गुप्ता, जनार्दन प्रसाद अस्थाना, डॉ. आर पी सिंह, रणजीत सिंह, डॉ. वंदना दुबे और कांता प्रसाद मौर्य शामिल थे। राज्यमंत्री यादव ने सभी शिक्षकों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष त्रिपाठी ने किया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
Indian Military Academy : बिहार का सीना गर्व से चौड़ा, 6 सपूत बने लेफ्टिनेंट! गया OTA में दिखा जोश और जज्बे का नजारा.
पीकेएल-12 : लगातार तीन हार के बाद बेंगलुरू बुल्स की पहली जीत, पटना पाइरेट्स को 8 अंक से हराया
अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन का भागवत कथा सात से
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
गुयाना राष्ट्रपति चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने इरफान अली को शानदार जीत के लिए दी हार्दिक बधाई