रांची, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को राज भवन के दरबार हॉल में झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश नवनीत कुमार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग, रांची के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति संबंधी अधिसूचना को पढ़ा । इसके बाद राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने उन्हें शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शपथ दिलवाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, झारखण्ड विधानसभा की सदस्य कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव वंदना दादेल सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं पुलिस सेवा के पदाधिकारी, गणमान्य अतिथि तथा नवनियुक्त अध्यक्ष के परिजन उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
आनंदमयी मां : करुणा और भक्ति की साक्षात मूर्ति, समाज में आध्यात्मिकता की जगाई ज्योति
दिल्ली में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारी सम्मेलन का सफल आयोजन
गोवा में फिडे विश्व कप 2025, पीएम मोदी बोले- भारत को मेजबानी पर बेहद खुशी है
इटावा: आनंद बिहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप
बिहार में बनेगी भगवाधारी सरकार, सनातन और हिंदुत्व अटल: टी राजा सिंह