आज़मगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के आजमगढ़ में लखनऊ एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की शुक्रवार तड़के 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही हैं.
एसटीएफ के एसपी डी.के शाही ने बताया कि टीम ने रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा पुल के पास बदमाशों की घेराबंदी की, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली तो वह घायल होकर गिर पड़ा. उसे देखकर उसके अन्य साथी भाग गए. टीम ने घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी हरैया भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
मृत बदमाश की पहचान आजमगढ़ के फूलपुर निवासी वाकिब उर्फ वाकिफ (27) के रूप में हुई है. उस पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, कुशीनगर समेत अन्य जनपदों में चोरी, लूट, धोखाधड़ी, और अवैध गो-तस्करी सहित करीब 48 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से कारतूस, खोखे और अन्य आपराधिक साक्ष्य बरामद किए हैं. फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कार्रवाई में स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की टीम मौजूद थी.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
You may also like

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर बोले मंत्री असीम अरुण- 'राष्ट्रीय गीत में आजादी और स्वतंत्रता आंदोलन का ध्येय व्याप्त है'

Sexy Bhabhi Video : देसी भाभी ने जिंस पहनकर छत पर मचाया धमाल, वायरल वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश!

ये हैंˈ भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी﹒

मोटापे पर पूछे गए सवाल पर भड़की साउथ एक्ट्रेस गौरी जी. किशन

धोखा देनेˈ वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह﹒




