–परिजनों में मचा कोहराम, घटना की जांच में जुटी पुलिस
हमीरपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में 12 घंटे के अंदर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने sunday को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्छा निवासी रामसनेही के तीन पुत्र थे जिसमें छोटा बेटा रामकिशोर उर्फ बबलू 35 की शादी पिछले वर्ष हुई थी. इसके बाद पिता से बंटवारे को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था. ग्राम प्रधान जगतपाल सिंह ने बताया कि बबलू एक सप्ताह से बंटवारे को लेकर पिता से झगड़ा करता था और उदास रहता था. sunday को जानकारी मिली कि वह गाँव के बाहर बबूल के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि ग्राम बक्छा में युवक ने फांसी लगाई है शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इधर सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी रामभरोसे उर्फ भरोसी प्रजापति ने बताया कि उसका पुत्र चंद्रपाल (25) शराब का लती था. उसकी पत्नी पिंकी शराब पीने का विरोध करती थी. इसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद होता रहता था. दशहरा के पूर्व पिंकी अपने मायके चली गई थी. चंद्रपाल का पिंकी से फोन पर विवाद हुआ था. इसके बाद वह घर के बाहर निकल गया और शराब ठेके में पहुंचकर शराब पीने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर घर आ गया. हालत बिगड़ने पर उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. चार बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है. छोटा भाई रोहित अविवाहित है. घटना के बाद पिंकी को मायके से बुलाया गया. थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि युवक ने पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाया था. मृतक के भाई रोहित के अनुसार भाई का शराब पीने को लेकर भाभी से विवाद होता था.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
ये हैं वो 5 AI सर्टिफिकेट कोर्स, सीख लिए तो खाली नहीं बैठ सकेंगे! जानिए अच्छी नौकरी के लिए कैसे चुनें
बीसीसीआई और टीम इंडिया ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
सोनम वांगचुक की हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और लद्दाख प्रशासन को जारी किया नोटिस, 14 अक्टूबर को अगली सुनवाई
अमेरिकी शटडाउन के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सोने के दाम
अमेरिका: क्या तुम ठीक हो, दोस्त? सुनते ही भारतीय मूल के मोटेल मालिक के सिर में मार दी गोली