भोपाल, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के बजरिया इलाके में साेमवार सुबह घर में खेलते समय चार साल का मासूम कूलर के करंट की चपेट में आ गया. बेसुध हालत में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घाेषित कर दिया. साेमवार दाेपहर काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें का साैंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शहजाद कपड़ा मील की चाल चांदबड़ स्टेशन बजरिया में अपने परिवार के साथ रहता है और फ्रूट का कारोबार करते हैं. घर में पत्नी के अलावा दाे बेटे चार साल का मोहम्मद साहिल और दो साल का छोटा भाई सोहेल है. परिजनाें ने बताया कि दोनों भाई Monday (आज) सुबह नाै बजे घर में खेल रहे थे. तभी एक कमरे में रखे चालू कूलर के पीछे साहिल ने भाई से छिपना चाहा. तभी कूलर पर हाथ लगाते ही साहिल को जोरदार करंट लग गया. करंट लगते ही वह बेसुध हो गया. तत्काल परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
दुश्मन की मिट्टी से चमकता है` ताज! 350 साल की खुबसूरती का ये है बड़ा राज
सोया हुआ भाग्य जगाना हो तो` करें इन चीजों का गुप्त दान बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता
बेड मजबूत बनाना, मेरे` बेटे को बहु के साथ सोना है.. चिंता मत कीजिये.. पढ़ें आगे..
कंचे उठाने गया, जिंदगी` गंवा बैठा… हुसैनगंज के नाले में बह गया 7 साल का बच्चा
सऊदी से डील होते` ही पाकिस्तान पर हो गया पहला बड़ा अटैक, बिछ गई लाशें,