बस्ती,12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक सिपाही ने अपनी नई-नवेली पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल गेट चौकी के पास की है। आरोपी सिपाही, गामा निषाद, ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है, जिसने 10 दिन पहले अपनी प्रेमिका 24 वर्षीय माया से लव मैरिज की थी। दोनों की शादी 2 अगस्त 2025 को हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। सिपाही गामा को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया। 11 अगस्त की देर रात, जेल गेट चौकी के पास स्थित उनके किराए के मकान में दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर गामा ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद गामा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कुछ देर बाद सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया । आरोपी सिपाही गामा निषाद को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस कप्तान अभिनंदन ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हत्या का कारण दम्पति के बीच अवैध संबंधों का शक और पारिवारिक विवाद था।
—————
(Udaipur Kiran) / महेंद्र तिवारी
You may also like
इस साल तक आ जायेगा इस्लामी राज फिरˈ शुरु होगा विनाश बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी मचा हड़कंप
'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में मनीष पॉल की नई शुरुआत
काजोल-ट्विंकल के शो में सलमान-आमिर की एंट्री
पटवारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लेने के लिए शालीमार गार्डन का किया दौरा