आरोपित फुरकान गिरफ्तार,टीम ने गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई
वाराणसी,14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में गठित एसओजी-2 टीम ने दीपावली के पूर्व मंगलवार को चौक थाना क्षेत्र के राजादरवाजा में छापेमारी कर 170 किग्रा अवैध पटाखे के साथ दुकानदार को भी धर दबोचा. टीम की कार्रवाही से अवैध पटाखा का कारोबार करने वाले इलाकाई दुकानदारों में हड़कम्प मच गया. सभी मौके से हटबढ़ गए.
गिरफ्तार आरोपित फुरकान पुत्र स्वर्गीय फारुख, निवासी राजादरवाजा अपने घर में ही पटाखों का भंडारण कर रखा था. गिरफ्तार फुरकान को शाम को चौक थाने में बरामद अवैध पटाखों के साथ मीडिया के सामने पेश किया गया.
एसओजी —2 टीम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राजादरवाजा में अवैध पटाखों के भण्डारण की जानकारी पर गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई गईं . इसके बाद सही समय पर छापेमारी की गई. बताया गया गया कि एसओजी-2 टीम निरंतर अवैध गतिविधियों, विशेषकर विस्फोटक एवं प्रतिबंधित वस्तुओं के भण्डारण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कर रही है . पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में यह सफलता मिली. आरोपित से पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
राज्य में अवैध खनन चरम पर, कोड वर्ड से बांटे जा रहे ठेकेः बाबूलाल
दीपोत्सव प्रभु श्रीराम के आगमन का उत्सव: कुलपति
भाजपा गठबंधन को हराएगी बिहार की जनता : दिग्विजय सिंह
बाप रे बाप…गिनें या बचकर भागे, धड़ाधड़ एक के बाद` एक घर से निकले 25 कोबरा…देख फटी रह गईं आंखें…
महिला ने परिवार को मारने के लिए आटे में जहर मिलाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार