भागलपुर, 5 मई . विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं शैलेंद्र से मिले. इस दौरान उन्हें नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर इसे सरकार तक पहुंचाने और मांगों को पूरा कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग किया.
विधायक शैलेंद्र ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आपके बातों को सरकार के संबंधित मंत्री तक पहुंचाएगें. जरूरत पड़ा तो मांग को विस के सदन में सरकार के समक्ष भी उठाने का काम करेगें. पंचायत सचिवों ने विधायक को बताया कि नौ मांगों में सरकार छह मांगों पर विचार करने की बात कह रही है, जबकि जो तीन प्रमुख मांग है. सरकार उसपर पर विचार कर उसे पूरा करे. विधायक शैलेंद्र से मिलने वाले पंचायत सचिवों में भागलपुर समेत राज्य के अन्य जिलों में पदस्थापित पंचायत सचिव शामिल थे.
विधायक ने उक्त मांगों को पूरा करने की दिशा में साकारात्मक पहल करने का भरोसा उपस्थित पंचायत सचिवों को दिया. इस मौके पर ललन कुमार साह, बीरबल कुमार, अमन आदर्श, प्रीतम कुमार सुमन, बाबुल कुमार, प्रीतम कुमार समेत अन्य कई पंचायत सचिव शामिल थे. बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के अह्वान पर अपने नौ सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
पहलगाम हमलाः गृह मंत्रालय का कई राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल का निर्देश, छात्रों और लोगों को दी जाएगी ट्रेनिंग
गर्मियों की छुट्टी में बिना वीज़ा घुमना चाहते हैं विदेश, तो देख लें इन देशों के नाम ...
मां-बेटे की गैरमौजूदगी में पिता करता था गंदा काम, बेटी को बुलाता फिर…शर्मसार कर देगी घटना 〥
Rajasthan Weather Update: Heavy Rains, Hailstorms Disrupt Normal Life Across Several Districts
पहले हाथ काटा फिर पैर काटे, दिल नहीं भरा तो सिर भी काट ले गए; बिहार में दर्दनाक मौत की खौफनाक कहानी! 〥