एडीसी ने टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए दिए आवश्यक निर्देश
फरीदाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । एडीसी सतबीर मान ने कहा कि भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए 100-दिवसीय सघन टीबी मुक्त भारत अभियान ने टीबी मुक्त भारत के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है, जिसके परिणाम स्वरूप सरकार की ओर से अभियान को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि टीबी के खिलाफ लड़ाई में न केवल सरकारी प्रयासों बल्कि जनभागीदारी और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। हम सभी को मिलकर टीबी से लडऩा होगा तभी ‘टीबी हारेगा और देश जीतेगा’। एडीसी मान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को निक्षय शिविर के माध्यम से टीबी से संबंधित नियमित रूप से स्क्रीनिंग के साथ-साथ आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने, निक्षय शपथ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जागरूकता अभियान तेज करने, अधिक से अधिक जांच करने और सामूहिक रूप से प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने संबंधित विभागों को शत प्रतिशत स्क्रीनिंग कवरेज प्राप्त करने के लिए आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे कमजोर और उपेक्षित आबादी, विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वालों तक पहुंच को विशेष प्राथमिकता दें। एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को कमजोर समूहों का पता लगाने, निदान और उपचार सेवाओं को मजबूत करने और स्क्रीनिंग और परीक्षण अभियानों के माध्यम से शीघ्र पहचान को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन को टीबी रोगियों की शीघ्र पहचान और उपचार के लिए समर्पित स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने और जिले भर में गहन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता से टीबी रोगियों की सहायता करने और टीबी मुक्त भारत बनाने के इस राष्ट्र मिशन में योगदान देने के लिए स्वेच्छा से नि-क्षय मित्र के रूप में पंजीकरण कराने का भी आह्वान किया। प्रेजेंटेशन के माध्यम से टीबी बारे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। बैठक में सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, चिकित्सक, औद्योगिक इकाइयों व बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
गणेशोत्सव पर मुंबई से 267 नई रेल यात्राएँ, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
जाने वेगन और वेजिटेरियन में क्या अंतर है? अभी पढ़े
K. Annamalai Visits BAPS Abu Dhabi Temple : बीएपीएस अबू धाबी मंदिर पहुंचे समाजसेवी और बीजेपी नेता के. अन्नामलाई, भगवान के किए दर्शन, मंदिर को बताया भारत के शाश्वत मूल्यों का जीवंत उदाहरण
Amazon की नौकरी छोड़ी, IITian ने ज्वेलरी बिजनेस से बनाई ₹1,300 करोड़ की कंपनी! पढ़ें स्टार्टअप से IPO तक का पूरा सफर
देशभर में भारी बारिश का कहर: 12 लोगों की मौत, हाई अलर्ट जारी!