हरदोई,06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . साेमवार काे 75वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ देवीदयाल इ कालेज शुभानखेडा हरदोई में मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत ने सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद अशोक रावत ने कहा कि खेल में आगे बढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षक , अभिभावक समाजसेवी प्रोत्साहित करें. खेलों से शरीर बलवान रहता है. मस्तिष्क का परिमार्जन होता है.
विशिष्ट अतिथि एम एल सी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. खेल हमें अनुशासन सिखाता है. मेंरी शुभकामनाएं हैं कि ये छात्र राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें.
सहसंयोजक प्रतियोगिता प्रधानाचार्य मेज़र उदय प्रकाश कनोजिया ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ तथा मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया. छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने रैली में मार्च पास्ट की सलामी ली.
आज उद्घाटन प्रतियोगिता में 800मी दौड़ हुई. सीनियर बालक वर्ग में निखिल यादव आई आर इण्टर कालेज सन्डीला ने प्रथम, सेठ बाबू राम इण्टर कालेज पाली के श्याम ने द्वितीय तथा आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में सोनाली देवी अम्बिका बक्स इण्टर कालेज पडरवाकिला ने प्रथम, कोटपाल सिंह इण्टर कालेज मझिगवां की अनुष्का ने द्वितीय तथा आशमाराना तृतीय स्थान ने प्राप्त किया
कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्रीड़ा सचिव अवधेश त्रिपाठी ने किया.
इस अवसर पर President पुरस्कृत पूर्व प्रधानाचार्य प्रबंधक तुलसी राम कनौजिया, प्रधानाचार्य डा राजेश तिवारी, अमित कुमार, समय सिंह सुनील रस्तोगी, शिक्षक संघ के महामंत्री आशीष कुमार सिंह, संघर्ष शिक्षक संघ के सहसंयोजक राजबीर सिंह, आदि मौजूद रहे.
प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रामसुजान मिश्र प दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कालेज खसरौल प्रधानाचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
गौतम गंभीर के घर बिछेगा टीम इंडिया के लिए दस्तरख्वान, दिल्ली आते ही मेहमान नवाजी में लगे हेड कोच
सीजेआई से दुर्व्यवहार माफी के लायक नहीं: बॉम्बे बार एसोसिएशन
आतंकवाद के खात्मे पर चीन ने रखे तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव
कैबिनेट ने 24,634 करोड़ रुपए के 4 मल्टी-ट्रैकिंग रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी
ली छ्यांग डीपीआरके की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे