Next Story
Newszop

बदला लेने के लिए की हत्या, चार आरोपित गिरफ्तार

Send Push

नई दिल्ली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के हर्ष विहार इलाके में पांच सितंबर को दो दोस्तों सुधीर उर्फ बंटी (35) और राधे प्रजापति (30) की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में दो सगे भाइयों समेत चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस, वारदात में इस्तेमाल दो बाइक व अन्य सामान बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपिताें की पहचान चेतन्य तोमर उर्फ ताशु तोमर (18), अनूप विहार, लोनी गाजियाबाद निवासी प्रदीप भाटी (22), इसके भाई पवन भाटी उर्फ डग्गा (24) और एक अन्य प्रमोद (25) के रूप में हुई है। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपिताें व सुधीर में ई-रिक्शा पार्किंग को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर हुए झगड़े के दौरान सुधीर व उसके साथियों ने प्रदीप के पिता को गाली दे दी थी। इसका बदला लेने के लिए आरोपिताें ने दोनों की हत्या कर दी। सुधीर के भाई कुलदीप ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली। आरोपित उसको भी मारने की नियत से वहां पहुंचे थे।

उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त आशीष धानिया ने बताया कि पांच सितंंबर को हर्ष विहार इलाके के प्रताप नगर सी-ब्लॉक में दो युवकों को गोली मारने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो परिजन सुधीर व राधे को जीटीबी अस्पताल ले जा चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर दोनों की मौत की सूचना पुलिस टीम को मिली।

हर्ष विहार थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस बीच परिवार ने प्रदीप व उसके भाई पवन और अन्यों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। उसके आधार पर आरोपिताें की पहचान कर सोमवार को चारों को गिरफ्तार किया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now