रांची, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में तीन दिवसीय दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का sunday को समापन हो गया.
प्रतियोगिता में रांची जिला पुलिस इस बार ओवरऑल चैंपियन बनी, जबकि खूंटी जिला दूसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में सिमडेगा टीम का Football में जलवा देखने को मिला, Football में सिमडेगा पहले स्थान पर रहा. वहीं हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल और वॉलीबॉल में रांची की टीम चैंपियन बनी.
प्रतियोगिता में रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले की पुलिस की टीमों ने भाग लिया था. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों ने खेल के क्षेत्र में अपना जलवा दिखाया. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रांची 60 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि 15 अंकों के साथ खूंटी दूसरे स्थान पर रहा. वहीं 15 अंकों के साथ ही सिमडेगा तीसरे स्थान पर, चौथे स्थान पर गुमला और पांचवें स्थान पर लोहरदगा जिला रहा.
प्रतियोगिता के समापन के मौके पर रांची रेंज के आईजी मनोज कौशिक ने कहा कि खेलकूद न सिर्फ शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि तनाव भी कम करता है. आईजी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए तनाव एक ओर जहां चुनौती है, वहीं दूसरी ओर इससे पार पाने के लिए फिट रहना जरूरी है. ये सिर्फ खेल से ही संभव हो सकता है. प्रतियोगिता में सफल होने वाले पुलिसकर्मियों को भविष्य में बेहतर मौका मिलेगा.
दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, Football , हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, कराटे और दौड़ के साथ अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस नेशनल गेम में खेलने का मौका मिलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

गर्भवती महिलाओंˈ को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञान ने खोज निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत﹒

1 महीनेˈ तक दूध में कद्दू के बीज भिगोकर खाने से जो होगा आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते﹒

शादी करˈ के दुल्हन संग लौट रहे दूल्हे से नहीं हुआ कण्ट्रोल, लेकिन घूंघट उठाया तो लग गया सदमा﹒

कभी देखी है ऐसी जगह? जाते ही होगा दूसरी दुनिया में आने जैसा अहसास, यकीन न हो तो देखें वीडियो

पुतले सेˈ शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ﹒





