रायपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधान सभा सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया । विधान सभा परिसर में विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा ने आज प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली । ध्वजारोहण पश्चात् सचिव दिनेश शर्मा ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए संदेश का वाचन किया ।
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने संदेश में कहा कि-स्वतंत्रता किसी भी व्यक्ति अथवा राष्ट्र की मौलिक बुनियादी आवश्यकता हैं, उसी आवश्यकता को महसूस कर भारत मॉ के सपूतों ने लंबे संघर्श ओर बलिदान के बल पर अंग्रेजों की दासता का अंत कर आजादी हासिल की । उन्होंने कहा कि-वास्तव में आज का दिवस उन अंसख्य बलिदानियों के बलिदान को नमन करने का दिन है। जिनके बलिदान पर स्वतंत्र भारत की ईमारत खडी हुई । उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया कि-हम सब अपने कार्य, विचार और व्यवहार के माध्यम से समुन्नत, सुदृढ़ भारत के सपने को साकार करने में सार्थक, सकारात्मक पहल सुनिश्चित करेंगे ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त विधान सभा परिसर में नयनाभिराम रोशनी की गई है ।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
पति की जीभ काटकर खाई और खून भी पियाˈ फिर भाग गई पत्नी… पुलिस से बोला- उसमें कोई तो शक्ति जरूर है
हिमालय में अनियंत्रित निर्माण की चरम सीमा भी पार, चेतावनियों की अनदेखी का नाम धराली और हर्षिल का हश्र!
गुजरात में शराबबंदी के बीच अहमदाबाद पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, टॉयलेट और स्विच बोर्ड के पीछे छुपाई गई थीं बोतलें
हुमायूं के मकबरे के पास बड़ी दुर्घटना, कमरे की दीवार ढहने से कई लोग मलबे में दबे
श्रीलंका के इस पूर्व ऑलराउंडर को तगड़ा झटका, मैच फिक्सिंग मामले में दोषी ठहराते हुए ICC ने लगाया 5 साल का बैन