देहरादून, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . गढ़वाल-कुमायूं को जोड़ने वाली लाइफ लाइन लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग के दिन बहुरने की आशा जगी है. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी राज्य के रजत जयंती कार्यक्रमों को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में इस मार्ग को लेकर गंभीरता से कार्य करने की बात कही है. उनका कहना है कि सरकार इस मार्ग के निर्माण के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है.
Chief Minister ने पार्टी मुख्यालय देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक सवाल पर कहा कि सरकार हर स्तर पर इस मार्ग के लिए गंभीर है और इस पर कार्य चल रहा है. निश्चित तौर पर यह मार्ग आवाजाही के लिए बनेगा.
गढ़वाल-कुमायूं को जोड़ने वाली लाइफ लाइन लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग को लेकर चल रहा धरना 50वें दिन मे प्रवेश कर गया है. कोटद्वार के युवा प्रवीण थापा ने इस मुद्दे पर कोटद्वार से दिल्ली पैदल यात्रा की और जंतर मंतर पर धरना दिया. दूसरी ओर इस मुद्दे को कोटद्वार क्षेत्र के लोगों ने हाथों हाथ लिया और सैकडों की तादात मे लोग जुट गए. अब मार्ग को लेकर धरना लोगों की दिनचर्या बन गया है. लोगों ने 12 नवंबर को सीएम आवास कूच की घोषणा की है.
उधर 50 दिनों से मार्ग को लेकर आंदोलन चल रहा है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर सांसद अनिल बलूनी और विधायक ऋतु खंडूरी नहीं पहुंची हैं. क्षेत्रीय लोगों ने इस पर आक्रोश जताया है कि अपने प्रतिनिधियों की इस जन हित की मांग से दूरी बनाना अधिक कचोटने वाली है.
बेरोजगार संघ के प्रवक्ता प्रमोद काला ने कहा कि लालढांग चिल्लर खाल का मुद्दा कोई नया नहीं है. जनता की परेशानियों को घर-घर जाकर दावा करने वाली सरकार का दायित्व भी प्रतिनिधियों का ही है. अब एक जनहित की मांग को लेकर आंदोलन कर रही जनता को समर्थन देना सबका नैतिक दायित्व है.
—————–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

पंकज त्रिपाठी की मां हेमवंती देवी का 89 की उम्र में निधन, बिहार में ली अंतिम सांस, परिवार ने बताई मौत की वजह

बिहार: रोड शो के बाद पीएम मोदी ने पटना साहिब में टेका मत्था

ग्रे परत की तरह... दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, सीएम रेखा गुप्ता से क्या कहा?

पंजाब: हरसिमरत कौर ने भगवंत मान पर लगाया केजरीवाल के 'शीशमहल' पर 35 करोड़ खर्च छिपाने का आरोप

सहदेवी:ˈ खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे﹒




