Next Story
Newszop

बेंगलुरु में प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत और मेट्रो परियोजनाओं का किया शुभारंभ

Send Push

नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केएसआर रेलवे स्टेशन से रविवार को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें बेंगलुरु–बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को उन्होंने स्वयं रवाना किया, जबकि श्री माता वैष्णो देवी कटरा–अमृतसर और अजनी (नागपुर)–पुणे वंदे भारत सेवाओं को वर्चुअल माध्यम से लॉन्च किया।

बेंगलुरु–बेलगावी वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने स्कूल के छात्रों से बातचीत की और ट्रेन का अवलोकन किया। अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों से क्षेत्रीय संपर्क में वृद्धि होगी, यात्रा समय कम होगा और यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव मिलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को भी हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे, जहां राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now