Next Story
Newszop

दागी शिक्षक बताकर बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन ने किया सौ उम्मीदवारों का आवेदन पत्र रद्द

Send Push

कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने आगामी सेकंड स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए लगभग सौ उम्मीदवारों के आवेदन रद्द कर दिए हैं। रद्द किए गए आवेदन उन शिक्षकों के हैं जिन्हें वर्ष 2016 की भर्ती प्रक्रिया में दागी माना गया था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवारों को तब झटका लगा जब उन्होंने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश की और पाया कि उनके आवेदन अस्वीकृत हो चुके हैं। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि राज्य की भर्ती प्रक्रिया में पहली बार इस स्तर पर आवेदन रद्द किए गए हैं।

गौरतलब है कि तीन अप्रैल 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने 2016 की भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्त लगभग 26 हजार शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द कर दी थी। इनमें से 17 हजार दो सौ छह शिक्षकों को 31 दिसंबर 2025 तक सेवा में रहने की अनुमति दी गई, जबकि शेष एक हजार 803 को दागी करार दिया गया था। इन्हीं में से करीब सौ लोगों ने नई परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिन्हें अब अस्वीकार कर दिया गया है।

यह परीक्षा सात सितंबर (कक्षा नौ और 10) और 14 सितंबर (कक्षा 11 और 12) को आयोजित होगी। इसके तहत राज्य-सहायता प्राप्त और प्रायोजित स्कूलों में 35 हजार 726 सहायक शिक्षक पदों की नियुक्ति की जाएगी।

स्कूल सर्विस कमिशन ने अधिसूचना में स्पष्ट किया कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन रद्द किए गए हैं, वे ऑनलाइन अपने अस्वीकृति का कारण देख सकेंगे। साथ ही आयोग ने यह भी कहा कि जारी किए गए एडमिट कार्ड पूरी तरह अस्थायी हैं और पात्रता की अंतिम पुष्टि नहीं दर्शाते। उम्मीदवारों की पात्रता का सत्यापन आगे की प्रक्रिया फिजिकल जांच और काउंसलिंग के दौरान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, सात जुलाई को न्यायमूर्ति सौगत भट्टाचार्य ने अपने आदेश में स्पष्ट किया था कि “दागी” उम्मीदवारों को नई भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखा जाए। इसके बाद 10 जुलाई को न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति स्मिता दास डे की डिवीजन बेंच ने भी इस आदेश को बरकरार रखा है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Loving Newspoint? Download the app now