हरिद्वार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजमार्ग पर तमंचे के बल पर लूटकांड को अंजाम देने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से लूट का सामान और तमंचा बरामद किया है. लूट कांड को पीडि़त के दोस्त ने ही अंजाम दिया था.
जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर को रूड़की के कृष्णानगर निवासी विशांत सैनी ने थाना कलियर में तहरीर देकर बताया कि 30 सितम्बर को जब वह कम्पनी में डयूटी समाप्त कर अपने दोस्त के साथ मोटरसाईकिल से कोर इंजिनियरिंग कालेज से कलियर रोड पर रहमतपुर फलाईओवर से निर्माणधीन एक्सप्रेस से होते हुए जा रहे थे. तभी तीन अज्ञात लडकों ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर मारपीट की और आईफोन, सोने की चौन व अंगुठी और दोस्त से उसका मोबाईल व रूपये छीनकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था.
इस मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम की जुटाए गए साक्ष्यों से पीडि़त विशांत सैनी के दोस्त सुनील कुमार की भूमिका संदिग्ध नजर आई. जिस आधार पर टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुनील कुमार सहित चार संदिग्धों को लूटी हुई सम्पत्ति व लूट में प्रयोग किये गये तमंचे के साथ धर दबोचा.
पूछताछ में आरोपित अंकुर कुमार ने बताया कि वह और विशान्त सैनी दोनों एक साथ पंतजली में काम करते थे, जहां से अंकुर की नौकरी छूट गयी थी. उसे पता था कि विशान्त गले में सोने चैन व हाथ में सोने की अंगुठी पहनता और मंहगा मोबाईल फोन रखता है, इस लालच में अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते अंकुर सैनी निवासी ग्राम मेहवडखुर्द नॉगल थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष, कन्हैया सैनी निवासी मेहवडखुर्द उर्फ नॉगल थाना पिरान कलियर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष, मनोज कुमार निवासी पिरान कलियर थाना पिरान कलियर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष व सुनील कुमार निवासी मेहवडखुर्द उर्फ नॉगल थाना पिरान कलियर हरिद्वार उम्र 38 वर्ष बताए. जबकि एक आरोपित अभी भी फरार है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पीएम मोदी ने 26/11 हमले को लेकर कांग्रेस से पूछा सवाल, कहा- 'पाकिस्तान पर हमला करने से...'
ऑस्ट्रेलिया की 10वें नंबर की बल्लेबाज Alana King ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर
महागठबंधन में एकजुटता, बिहार में सरकार बनाना हमारा लक्ष्य: मुकेश सहनी
बिहार चुनाव को लेकर रालोजपा की तैयारी पूरी, चिराग पासवान के प्रभाव को खत्म करना लक्ष्य: श्रवण कुमार अग्रवाल
तुष्टीकरण की राजनीति कर रही ममता बनर्जी, बंगाल में हिंदुओं का जीना मुश्किल: श्रीराज नायर