जौनपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आगामी दीपावली के पर्व को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. पटाखों को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटनाएं न हों, इसके लिए लगातार अवैध रूप से पटाखों के भंडारण को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शाहगंज कोतवाली अंतर्गत क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में शाहगंज पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार रात्रि में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया. इस मामले में जानकारी देते हुए Saturday को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान 12 पेटी अवैध पटाखा बरामद किया गया है मौके से पटाखा मालिक संकरी गलियों का फायदा उठाते हुए खिसक गये. बरामदगी के आधार पर विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम मो. सगीर पुत्र अली अहमद निवासी एराकियाना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही` उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते` हैं जुड़वा बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी
कॉर्पोरेट ग्राहकों, निर्यातकों से लेकर स्थानीय उद्यमियों तक के लिए डाक विभाग की तमाम सुविधाएं : कृष्ण कुमार यादव
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी` है तिल तो भाग्यशाली हैं आप जरुर जानिए
3 दिन में पथरी तो 1 दिन में` गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम