रामगढ़, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास में शुक्रवार को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक निर्मल महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, पूर्व विधायक लंबोदर महतो सहित कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि देश की आजादी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका अहम रही है. वे देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे. इस वजह से उन्हें लौह पुरुष माना जाता है. सुदेश ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई. सरदार पटेल एक वकील होने के साथ-साथ राजीनीतिज्ञ भी थे. उन्होंने ब्रिटीश साशन से Indian स्वतंत्रता के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. उनका मानना था कि आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए एकता जरूरी है. हमें उनके आदर्शों को अपनाकर उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है.
समारोह को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, पूर्व विधायक लंबोदर महतो सहित कई अतिथियों ने अपने संबोधित किया.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरुस्कार से पुरस्कृत कलाकार हेमली कुमारी और उनकी टीम के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन जीत लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

When and where to watch IND W vs SA W Final: कब और कहां देखें भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच? यहां है लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Petrol-Diesel Price: नवम्बर माह के पहले जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें

1 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Who Is Bankim Brahmbhatt In Hindi: बंकिम ब्रह्मभट्ट कौन?, ब्लैकरॉक ने लगाया है 500 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप

China Property Market: मंदी की मार झेल रहा चीन का 'इंजन', मकानों की बिक्री 42% तक गिरी, सरकारी मदद भी फेल





