हुगली, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . हुगली जिले के चांदनी (चांपदानी) के अंगस इलाके में Saturday सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोहम्मद कयामुद्दीन (40), उनकी पत्नी ममताज परवीन (32) और आठ वर्षीय बेटी अफ्सा के रूप में हुई है.
पुलिस ने प्राथमिक जांच में आशंका जताई है कि कयामुद्दीन ने पहले पत्नी और बेटी को जहर खिलाया और फिर खुद आत्महत्या कर ली.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, Saturday सुबह जब लंबे समय तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा और अंदर तीनों के शव पड़े मिले. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद कयामुद्दीन बैरकपुर अदालत में एक मोहरी के सहायक के रूप में काम करते थे. जानकारी के अनुसार वे हाल के दिनों में भारी कर्ज के बोझ से परेशान थे. उन्होंने अपने पिता से पारिवारिक जमीन बेचने को कहा था, लेकिन उनके पिता और मां, जो चंदननगर में रहते हैं और बीमार हैं, ने इस प्रस्ताव से इंकार कर दिया. इसी पारिवारिक तनाव के बीच यह दर्दनाक घटना घटी.
पुलिस ने बताया कि घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. चंदननगर पुलिस आयुक्तालय की डीसीपी अलकनंदा भावाल ने कहा कि यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है, या इसके पीछे कोई और कारण है, इसकी जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: दक्षिण अफ्रीका के 100 रन पूरे, लॉरा वुल्फ़ार्ट ने लगाई फिफ्टी

सीएमएस-03 का सफल प्रक्षेपण भारत की आत्मनिर्भरता और अत्याधुनिक नवाचार का उदाहरण : राजनाथ सिंह

प्रेमिका के साथ रंगरलिया मना रहे CO को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा, छत से कूदकर भागे साहब!

जया बच्चन का फिल्मी करियर: अमिताभ बच्चन से पहले की शुरुआत

महिलाओं के लिए न्याय व्यवस्था में विश्वास जरूरी: CJI सूर्यकांत का संदेश




