– मंत्री पटेल ने ली बैठक, मण्डल द्वारा प्रस्तुत एजेंडा पर हुई बिंदुवार चर्चा
भोपाल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रम मंत्री एवं भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पटेल ने म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की 40वीं बैठक मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के होटल पलाश में ली। बैठक में श्रम मंत्री पटेल ने मंडल के कार्यों की समीक्षा करते हुए, 39वीं बैठक में किए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन का अवलोकन किया, जिसे बोर्ड सदस्यों ने अनुमोदित किया। बैठक में बोर्ड द्वारा संचालित गतिविधियों, आगामी दिनों में किए जाने वाले बोर्ड के कार्यों और श्रमिक कल्याण के लिए मण्डल द्वारा प्रस्तुत एजेंडा पर बिंदुवार चर्चा की गई।
बैठक में मंडल द्वारा संचालित योजनाओं, निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रस्ताव, बजट आंवटन एवं बजट अनुमोदन, श्रमोदय विद्यालय एवं आई.टी.आई. के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक की संतानों को प्रथम किश्त आंवटन के बाद पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु होने अथवा 60 वर्ष आयु होने के बाद भी शेष शैक्षणिक सत्रों के लिये संपूर्ण राशि का भुगतान निरंतर किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। इस निर्णय से पात्र विद्यार्थी की शिक्षा पूर्ण की जा सकेगी। बैठक में मंडल के वार्षिक प्रतिवेदन को भी अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया, साथ ही बोर्ड बैठक में श्रमिक कल्याण से सम्बंधित विवाह सहायता योजना, श्रमोदय विद्यालय, श्रमिक रैन बसेरा सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में सचिव, श्रम विभाग रघुराज राजेंद्रन, सचिव, म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल बसंत कुर्रे, मण्डल के अशासकीय एवं शासकीय सदस्यों सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज