कटिहार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक दूरदर्शन टावर मोहल्ले में रविवार को धर्मांतरण के आरोप को लेकर विवाद हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक क्रिश्चियन प्रार्थना सभा स्थल पर धावा बोलते प्रार्थना को बीच में ही रोकवा दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हिंदू बहुल मुहल्ले में सभा के बहाने संथाली व आदिवासी समुदाय के परिवारों का ब्रेनवॉश कर पिछले कई महीनों से धर्मांतरण कराया जा रहा था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का दावा है कि यहां कई महीनों से इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं और यह हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है।
प्रार्थना सभा स्थल पर मौजूद गुंजिया उरांव, राजों उरांव और सरिता उरांव जैसी महिलाएं खुद को क्रिश्चियन धर्म से जुड़ा बताती हैं। उनका कहना है कि यह महज एक धार्मिक प्रार्थना सभा थी। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु में उनकी सच्ची श्रद्धा है और इसमें किसी तरह के धर्मांतरण की कोशिश नहीं हो रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। पुलिस ने एहतियातन करीब छह लोगों को हिरासत में लेते हुए मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है, और जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है। इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
अब मत कहना कि मौत किसी को बताˈ कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
उज़्बेकिस्तान में भगवान श्री कृष्ण की पूजा: एक अनोखी श्रद्धा
महाराष्ट्र में महायुति के खिलाफ जन आक्रोश, उद्धव ठाकरे गुट ने किया ठाणे में विरोध प्रदर्शन
1 साल 9 महीने की इस बच्ची ने बना डाला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 मिनट में 32 जानवरों को पहचानकर रचा इतिहास
जानिए बुरे समय के संकेत: 8 चेतावनियाँ जो आपको सतर्क करेंगी