– शुक्ल ने रीवा के बसामन मामा गौवंश वन्य विहार व लक्ष्मणबाग में किया गोवर्धन एवं गौपूजन
भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि किसानों और गौवंश की उन्नति से ही प्रदेश व देश समृद्धशाली होगा. गोवर्धन पूजा व गौपूजन हमारी सनातन संस्कृति है जो प्रकृति से जुड़े रहने की सीख देती है.
उप Chief Minister शुक्ल बुधवार को रीवा प्रवास पर दौरान लक्ष्मणबाग गौशाला व बसामन मामा गौवंश वन्य विहार रीवा में आयोजित गोवर्धन पूजा व गौपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण से किसान समृद्धशाली होंगे. भगवान श्रीकृष्ण ने भी गोकुल व गौ की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत धारण किया था. हमारा देश किसानों व गौवंश का देश है. इनकी समृद्धि से ही वास्तविक समृद्धि आएगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने Chief Minister डॉ. यादव के दुग्ध उत्पादन को दोगुने करने के संकल्प को पूरा करने के लिए गौवंश संरक्षण व गौपालकों को अतिरिक्त अनुदान राशि दी जा रही है. गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं. गौवंश के उत्पाद से बनने वाली वस्तुओं को बाजार उपलब्धता के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं.
उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि गोवर्धन व गौपूजन से हमारे संस्कृति व संस्कारों से आने वाली पीढ़ी पूरी तरह से त्यौहारों के आयोजन में प्रशासन की भागीदारी से आने वाली पीढ़ी जागरूक होगी और हम अपनी संस्कृति को अक्षुण्य रखने में सफल होंगे. उप Chief Minister शुक्ल ने गौपूजन कर गायों को भोजन खिलाया. उन्होंने गौ-सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, कर्मचारियों, नागरिकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
IND vs AUS 2nd ODI Highlights: बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग पूरी तरह फ्लॉप... ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में भी पटका, टीम इंडिया ने गंवाई सीरीज
फतेहपुर में पत्नी ने प्रताड़ित किया तो पति ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने भेजा जेल
वर्ल्ड कप में आग उगल रहा स्मृति मंधाना का बल्ला... न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका भयंकर शतक, कई रिकॉर्ड्स को किया चकनाचूर
77,990 की डबल डोर फ्रिज को 3,781 रुपये में घर लाने का मौका, इस वेबसाइट का बेमिसाल ऑफर
रणवीर अल्लाहबादिया की नई गर्लफ्रेंड पर निक्की शर्मा का विवादित पोस्ट