जयपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . महिला पेशेवर गोल्फर छह सप्ताह के अंतराल के बाद एक बार फिर रामबाग गोल्फ क्लब, जयपुर में उतरेंगी, जहां हीरो विमेन्स प्रो गोल्फ टूर के 14वें चरण की शुरुआत होगी. यह सीजन के अंतिम दो चरणों में से एक है, और कई खिलाड़ी अब भी अपने पहले खिताब की तलाश में हैं.
अब तक खेले गए 13 चरणों में आठ अलग-अलग विजेता सामने आई हैं, जिनमें सिर्फ तीन खिलाड़ियों वाणी कपूर (4 खिताब), अमनदीप ड्रॉल (2 खिताब) और स्नेहा सिंह (2 खिताब) ने एक से अधिक बार जीत हासिल की है.
वाणी कपूर की फॉर्म शानदार
हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष स्थान पर काबिज वाणी कपूर इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 10 टूर्नामेंट में चार जीत और दो रनर-अप फिनिश दर्ज की हैं. वाणी घरेलू सर्किट के साथ-साथ लेडीज यूरोपियन टूर में भी खेल रही हैं और उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें इस सीजन की सबसे सफल गोल्फर बना दिया है.
मजबूत फील्ड में दिग्गजों की मौजूदगी
14वें चरण में 36 खिलाड़ियों का फील्ड होगा, जिसमें 5 शौकिया (अमैच्योर) खिलाड़ी शामिल हैं — सान्वी सोमू, अन्वी दहिया, एति चौधरी, रिया जादोन और शिक्ष जैन.
मुख्य पेशेवर खिलाड़ियों में अमनदीप ड्रॉल, स्नेहा सिंह, जस्मिन शेखर, नेहा त्रिपाठी, रिद्धिमा दिलावरी, सहर अतवाल, दुर्गा नित्तुर और खुशी खानिजाउ जैसे नाम शामिल हैं.
यह 16 लाख रुपये इनामी राशि वाला टूर्नामेंट सीजन का दूसरा आखिरी (पेनअल्टिमेट) चरण है. इसके बाद केवल एक चरण बचा है, जो खिलाड़ियों के लिए ऑर्डर ऑफ मेरिट में अपनी स्थिति मजबूत करने का आखिरी मौका होगा.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

बिकने वाली है विराट कोहली की टीम... IPL 2026 से पहले होगा आरसीबी का नया मालिक, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया खुलासा

SBI Report: चीन ने कर लिया ये काम, भारत रह गया पीछे... ट्रंप राज में इस 'गोल्डन पॉलिसी' की कितनी जरूरत?

फरीद चूहा के साथ मुंबई में ड्रग्स तस्करी, पुलिस ने 1400KM तक पीछे करके कुख्यात अकबर खाऊ यहां से दबोचा

हमारी संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है लुगूबुरु राजकीय महोत्सव : मुख्यमंत्री

गुर्जर आरक्षण समिति ने दी सरकार को आंदोलन की चेतावनी, 30 दिन में समाधान की मांग





