Prayagraj, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित कौंधियारा थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में गुरुवार को एक विवाहिता का शव घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मायके वालों से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी लक्ष्मी शुक्ला 26 वर्ष का शव गुरुवार को फंदे से लटका पाया गया. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है. हालांकि डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. जिससे मृत्यु का स्पष्ट जानकारी लेने के उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
मृतका की मां अन्नू देवी की तहरीर के आधार पर ससुर अवधेश शुक्ला,सास,पति नितेश शुक्ला और देवर विकास शुक्ला के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
क्या गलत ब्लड ग्रुप का खून` चढ़ाने से किसी व्यक्ति की तुरंत मृत्यु हो जाती है? जानें क्या होते हैं शरीर में बदलाव
30 दिनों के लिए खाना बंद` कर दे आप भी चीनी, फिर देखों शरीर में दिखता हैं कितना फर्क
आपकी थाली में रोज आने वाली` ये सफेद चीजे बना रही हैं आपको हार्ट का मरीज
उज्जैनः वरिष्ठ स्वयंसेवक अवधूत काळे का निधन
बाजार में मिलने वाली ये चीज` भर देगी मर्दों में 100 घोड़ों जैसी ताकत, इस तरह करें सेवन