वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मेदानीपुर निवासी आभूषण कारीगर सुमंत सामंत उर्फ बिट्टू (35) के वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में मौत मामले में शुक्रवार को पुलिस टीम ने सूदखोर संतोष सेठ सहित परिवारजन के कुल चार लोगों को सूद के रुपए के लिए प्रताड़ना देने, मारपीट, लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि सूद पर धन लेने के बाद सुमंत ने रुपए चुकाए, लेकिन सूदखोर परिवार उससे और भी रुपए की मांग करता रहा। सोराकुआं इलाके में किराए के मकान में रहने वाले सुमंत के साथ संतोष सेठ और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की थी। जिसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत हो गई थी। सुमंत की मां की तहरीर पर मुकदमा लिखकर जांच पड़ताल की गई। चारों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से 813.09 ग्राम सोना और 1270 ग्राम चांदी बरामद हुई है। साथ ही एक लाख 25 हजार सात सौ रुपये नकद, 4.5 किलो सिक्के, 2 तांबे के तार, एक पीली कलाई घड़ी, सात डायरी, शंख पोला बरामद की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
संभल हिंसा मामला: सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क को हाई कोर्ट से राहत
आदिवासी भारत के पहले मालिक, उनके अधिकार की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : राहुल गांधी
डीपीएल 2025 : प्रियांश आर्य ने बचपन के कोच को दिया तूफानी शतक लगाने का श्रेय
ट्रंप टैरिफ के बीच बोले अमिताभ कांत, पर्यटन से आ सकती है देश की सबसे अधिक निर्यात आय
The Hundred Men's 2025: चोटिल क्रिस वोक्स को वेल्श फायर में रिप्लेस करेंगे मैट हेनरी