पन्ना, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बाल कल्यांण समिति द्वारा एक नाबालिग बालिका को आरोपी के यहां ही भेज देने पर पुनः उसके साथ आरोपी ने बलात्कार की घटना को अजाम दिया था, जिस पर पन्ना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर केश डायरी छतरपुर जिले के जुझार नगर थाने में भेज दी थी। जांच उपरांत बाल कल्यांण समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों सहित 10 लोगों पर पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें अब गिरफ्तारी भी शुरू हो गयी है। इसी क्रम में बुधवार को बाल कल्यांण समिति के सदस्य आशीष बोश को छतरपुर जिला पुलिस ने गिरफतार कर लिया है तथा अन्य सदस्यों के यहां भी दबिश दी है लेकिन सभी फरार होने के कारण उनकी गिरफ्तारी नही हो सकी है, वहीं महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह को भी पुलिस द्वारा नोटिस दिया गया है।
ज्ञात हो कि आरोपी नाबालिग बलात्कार पीडिता लड़की को जनवरी 2025 मे ले गया था जो 17 फरवरी 2025 को गुरूग्राम मे पुलिस द्वारा दस्तयाब किया गया था और आरोपी को जेल भेज दिया गया था। बाद मे 29 मार्च को बाल कल्याण समिति को आरोपी की भाभी के साथ आरोपी के घर भेज दिया। जहां जमानत मे छूटने के बाद आरोपी ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था।
इन पर हुआ है मामला दर्ज- जिन लोगों पर पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है उसमें बालकल्यांण समिति के अध्यक्ष भानुप्रताप जड़िया, सदस्य अंजलि भदौरिया, आशीष बोस, सुदीप श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक कविता पाण्डेय, काउंसलर प्रियंका सिंह एवं वर्कर शिवानी शर्मा, अंजनी कुशवाहा के विरूद्ध पास्कों एक्ट की विभिन्न धाराओं एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी अवेध प्रताप सिंह के विरूद्ध पास्को एक्ट की धारा 21 के अलावा एससी एसटी एक्ट की धारा 4 एवं बीएनएस की धारा 199 व 239 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारीः- जब उपरोक्त मामले मे एसडीओपी लवकुशनगर जिला छतरपुर नवीन दुबे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति के द्वारा नाबालिग बलात्कार पीडिता को एक बार बलात्कार के शिकार होने के बावजूद गैर जिम्मेदाराना कदम उठाते हुये पुनः आरोपी के घर बलात्कार पीडिता को भेजा गया। जिस पर यह मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है और उन्होंने एक सदस्य आशीष बोस की गिरफ्तारी की पुष्टि भी की।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
विदेशी` औरत देख, डोल गया युवक का दिल, कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…
अब सड़कों का बादशाह बनेगा उत्तर प्रदेश! 9 नए एक्सप्रेसवे के साथ देश में बनेगा नया रिकॉर्ड
`एक` लड़की 96 साल पहले मर चुकी है लेकिन आज भी झपकती है पलके
पान-गुटखा का पैसा न देने पर दुकानदार ने गैंगस्टर की कर दी हत्या
राजस्थान को बड़ी सौगात! जयपुर समेत 19 जिलों में बनेंगे 7 किमी लंबे मॉडल कॉरिडोर, डिप्टी CM ने किया बड़ा एलान