सिवनी, 04 अप्रैल . जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार की शाम बखारी बस स्टैंड की चाय-नाश्ता दुकान में हायर सेकंडरी स्कूल तुल्फरैयत के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार पुत्र जीएल नामदेव (48) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. छपारा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक स्कूल बीजादेवरी प्रधान पाठक ढीलनसिंह बिसेन (61) से रिश्वत के रुपये लेते हुए प्रभारी प्राचार्य नामदेव को लोकायुक्त ने पकड़ा है.
लोकायुक्त निरीक्षक रेखा प्रजापित ने बताया कि आवेदक ढीलनसिंह बिसेन ने लोकायुक्त जबलपुर पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह मिडिल स्कूल बीजादेवरी में प्रधान पाठक है. प्रतिवर्ष शाला प्रबंधन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र से शाला प्रबंधन समिति के खाते में छात्रों की दर्ज संख्या के हिसाब से लगभग 50 हजार रुपये की राशि दी जाती है. जनशिक्षा केंद्र बीजादेवरी में 26 स्कूल आते हैं. प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार नामदेव द्वारा अपने परिचित कमल शुक्ला से शाला अनुदान की राशि के व्यय के संबंध में आरटीआई लगवाई गई. शिकायत का सत्यापन कर लोकायुक्त ने शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे बखारी बस स्टैंड चाय-नाश्ते दुकान में प्रभारी प्राचार्य नामदेव को रिश्वत राशि दस हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बाद में आरोपित को छपारा विश्रामगृह लाकर आगे की दस्तावेजी कार्रवाई की गई. आरोपित पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)बी, 13(2) के प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
तोमर
You may also like
Hanuman Jayanti 2025: खुलने जा रही हैं हनुमान जयंती पर इन तीन राशि के जातकों की किस्मत, बन रहे कई दुर्लभ संयोग
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी ◦◦ ◦◦◦
'ये मेरा ग्राउंड है और मैं...' RCB के जबड़े से जीत छीनने के बाद गरजे KL Rahul; क्या आपने देखा ये बवाल सेलिब्रेशन?
प्रेमिका से पत्नी बनी, फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है ◦◦ ◦◦◦
GPS टोल सिस्टम: फास्टैग का नया विकल्प