Next Story
Newszop

पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद कट्टे में छिपाई लाश

Send Push

जयपुर, 2 मई . विश्वकर्मा थाना इलाके में युवक ने अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर कबाड़ गोदाम में छिपा दिया. पत्नी की हत्या के बाद घर पर बच्चों के साथ जाकर सो गया. पुलिस ने लाश मिलने पर एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गृहक्लेश के चलते झगड़ा होने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या करना सामने आया है.

पुलिस के अनुसार विश्वकर्मा के बढारणा गांव में कबाड़ गोदाम में फरीन कुरैशी (27) की लाश अर्धनग्न हालत में मिली है. वह पति मोहम्मद अकील कुरैशी (36) और दो बच्चों के साथ हरिजन बस्ती भट्टाबस्ती में रहती थी. पिछले करीब डेढ़ साल से उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी पति मोहम्मद अकील कुरैशी बढ़ारणा गांव में कबाड़ गोदाम पर काम कर रहा था. हत्या की प्लानिंग के तहत गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कबाड़ गोदाम पर अकील अपनी पत्नी फरीन को लेकर पहुंचा. पुलिया के नीचे सुनसान जगह पर बने गोदाम के पास पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी.

फरीन को मारने के बाद अर्धनग्न हालत में शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर ऊपर से सील दिया. जिसके बाद दूसरे कट्टे में लाश को बांधकर कबाड़ गोदाम के पिछले हिस्से में करीब 30 मीटर अंदर ले गया. वहां पड़े प्लास्टिक के कट्टों के बीच गड्ढे में लाश को डालकर छिपा दिया. देर शाम अकील घर जाकर अपने दोनों बच्चों के साथ सो गया. अकील ने अपने दोस्त को पत्नी फरीन की हत्या की बात बताई थी. कहा था कि वह पुलिस में सरेंडर करना चाहता है.

शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस को कबाड़ गोदाम में लाश होने का पता चला. पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर फरीन की लाश को अर्धनग्न हालत में बरामद किया. पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए. पुलिस ने तुरंत पति को राउंडअप किया. पूछताछ में पति ने गृहक्लेश के चलते पत्नी फरीन की हत्या करना कबूल किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया.

परेशान हो गया था

पूछताछ में आरोपी अकील कुरैशी ने गृहक्लेश के चलते परेशान होने पर हत्या का कदम उठाना बताया है. रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर प्लानिंग के तहत गुरुवार सुबह पत्नी को अपने साथ वहां लेकर गया था. गला घोंटकर हत्या के बाद शव को प्लास्टिक कट्टे में डाला. बुर्खा व कपड़ों की बजह से लाश प्लास्टिक कट्टे में नहीं आ रही थी. इसके चलते उसने लाश के पहने कपड़े उतारे और अर्धनग्न हालत में कट्टे में डालकर सील दिया. पत्नी की हत्या करने के बाद वह रात भर बैचेन रहा.

—————

Loving Newspoint? Download the app now