अगली ख़बर
Newszop

राजगढ़ः भैंस-बकरी चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 15 लाख का माल बरामद

Send Push

राजगढ़, 6 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भैंस व बकरी चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपित अभी फरार है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 15 लाख 97 हजार का माल बरामद किया है।

थानाप्रभारी संगीता शर्मा ने शनिवार को बताया कि 21 अगस्त को ग्राम निपानियाबेला निवासी मोहन चंद्रवंशी ने शिकायत दर्ज की, साहूखेड़ी रोड़ स्थित खेत पर बने सूने मकान से ताला काटकर अज्ञात बदमाश एक भैंस व दो पाड़ी चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर मसीउल्लाह पुत्र रियासत खान और रियासत पुत्र रसूल खान निवासी मोइलीकला को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपितों ने साथी हसीब पुत्र हबीब खान और रज्जाक उर्फ भूरा निवासी मोइलीकला के नाम उजागर किए साथ ही अन्य दो जगह आमना बाग फार्महाउस, अजय सक्सेना के फार्महाउस से बकरा-बकरी चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपितों ने चोरी किए गए बकरा-बकरी और भैंस भोपाल बाजार में बेचना बताया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 47 हजार रुपए कीमती भैंस, बकरा-बकरी, घटना में प्रयुक्त 15 लाख रुपए कीमती दो पिकअप वाहन व 50 हजार रुपए कीमती एक बाइक जब्त की है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें