गुमला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand शिक्षा परियोजना की ओर से Saturday को जिलास्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता 2025 का आयोजन परमवीर अल्बर्ट एक्का मुख्य स्टेडियम में किया गया.
प्रतियोगिता के विजेता टीमों में बालक वर्ग प्रथम स्थान पानेवालों में नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, सिसई और द्वितीय स्थान में आनेवाले टीम में सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, गुमला विजेता रहा. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भरनो, द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिसई रहा.
मौके पर अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कार और मोमेंटो देकर सम्मानित किया, जबकि उप विजेता टीम को भी मोमेंटम दिया गया.
प्रतियोगिता में जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के साथ जय किसान उच्च विद्यालय मांझाटोली, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय सिसई और सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय की टीमों ने बालक और बालिका वर्ग में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. बैंड की मधुर धुनों, सधी हुई चाल और अनुशासित परेड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कविता खलखो ने कहा कि विद्यालयों में आयोजित सह-शैक्षणिक गतिविधियाें से विद्यार्थियों में अनुशासन, सामूहिकता और नेतृत्व के गुणों का विकास होता हैैं. बैंड प्रतियोगिता छात्रों में टीम भावना और देशभक्ति की भावना को सशक्त करती है. वहीं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शुभकामना प्रसाद ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी.
कार्यक्रम में एडीपीओ ज्योति खलखो, लेखा पदाधिकारी माधुरी मिंज, सहायक अभियंता शमशाद अली, एपीओ रोज मिंज, बीपीओ नीरज कुमार, दिलदार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

यातायात माह : बिधूना में चला विशेष अभियान, नौ बसें निरुद्ध, सात का चालान

दहेज की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने खाया जहर, उपचार के दौरान मौत

India Predicted Playing 11: साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ाने के लिए उतरेंगे 11 धुरंधर! जानें फाइनल में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

गैंगस्टर भाऊ के 'करीब' एक SHO का बेटा! परतें खंगाल रही दिल्ली पुलिस

Britain Train Stabbing Incident: ब्रिटेन में ट्रेन में चाकूबाजी से 10 यात्री घायल, दो संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा




