जयपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan हाईकोर्ट ने ड्रग तस्करों की ओर से शिक्षित और संपन्न परिवार के युवाओं के जरिए ड्रग कूरियर पर गंभीर चिंता जताई है. अदालत ने कहा कि ड्रग सिंडिकेट अब शिक्षित संपन्न परिवार के शिक्षित युवाओं के जरिए मादक पदार्थो की तस्करी करा रहे हैं. आम तौर पर ऐसे युवाओं पर प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से शक करने की संभावना कम होती है, जिससे वे ड्रग सिंडिकेट की नजर में आदर्श ड्रग कूरियर बन जाते हैं. इसके साथ ही अदालत ने मामले में 18 किलोग्राम मादक पदार्थ हाइड्रोपोनिक वीड के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर पकडे गए करण मेहरा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा कि ड्रग सिंडिकेट ऐसे युवाओं से जानबूझकर वाणिज्यिक मात्रा से थोडी कम मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कराते हैं, ताकि उन पर NDPS ACT के कठोर प्रावधान लागू नहीं हो सके. जस्टिस अनिल कुमार उपमन ने अपने आदेश में कहा कि ड्रग माफिया ऐसे युवाओं की नासमझी और जल्दी धन कमाने की चाहत का फायदा उठाते हैं, जिससे युवाओं को न केवल इसकी लत लगती है, बल्कि वे एक बडे आपराधिक तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं.
जमानत याचिका में कहा गया कि एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार जब्त किया गया नमूना गांजा का है और वह याचिकाकर्ता से वाणिज्यिक मात्रा से कम मात्रा में बरामद हुआ है. इसके अलावा प्रकरण में आरोप पत्र पेश हो चुका है. इसलिए उसे जमानत दी जाए. जिसका विरोध करते हुए केन्द्र सरकार के वकील सीएस सिन्हा ने कहा कि बरामद ड्रग सामान्य गांजा न होकर अत्यधिक खतरनाक हाइड्रोपोनिक वीड है. जिसे विदेशों में विशेष परिस्थितियों में उगाया जाता है. इसकी बाजार में कीमत करीब 18 करोड रुपए है. ऐसे में आरोपी को जमानत पर रिहा नहीं किया जाए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

VIP Candidates List 2025: मुकेश सहनी की पार्टी दमखम के साथ मैदान में, यहां देंखे वीआईपी उम्मीदवारों की पूरी सूची

AIMIM Candidates List 2025: ओवैसी की पार्टी ने गैर-मुस्लिम चेहरों पर भी लगाया दांव,यहां देंखे पार्टी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

25 अक्टूबर 2025 मेष राशिफल: वित्तीय स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होगी, रुके हुए कार्य आगे बढ़ेंगे

Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का 'नए चेहरे' पर जोर, देंखे उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

सांप के बिल से लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार` दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने




