चंडीगढ़, 11 मई . बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान सीमा से आरडीएक्स तथा हैंड ग्रेनेड व कई हथियार बरामद किए हैं. विस्फोटक सामग्री व हथियार बरामद करने के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया कि गांव चक बाला के पास कुछ संदिग्ध वस्तुएं पड़ी हैं. बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस की टीम वहां पहुंची और पूरे गांव को घेर लिया. इसके बाद खेतों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां से 972 ग्राम आरडीएक्स, एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस और चार्जर, दो हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, आठ बैटरियां, एक ब्लैक बॉक्स, 30 जिंदा कारतूस तथा दो पिस्टल व चार मैगजीन बरामद की हैं.
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इस बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिए जाने का प्रयास हो सकता है जिसे पुलिस तथा बीएसएफ ने मिलकर विफल बनाया है. डीजीपी ने बताया कि अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
————
शर्मा
You may also like
Buddha Purnima : क्रोध से प्रेम, पाप से पुण्य…! बुद्ध पूर्णिमा पर अपने प्रियजनों को शुभ कामनाएँ भेजें
पुंछ में पाकिस्तानी हमले में जुड़वां बच्चों की हुई थी मौत, परिजन बोले - एक तो बच जाता
India-Pak tension: पीएम आवास पर दो घंटे तक चली हाई लेवल बैठक, वायु सेना ने कहा ऑपरेशन सिंदूर जारी, रावलपिंडी तक कर दी....
क्या पाकिस्तान ने भारत के राफेल जेट को मार गिराया? एयर मार्शल एके भारती ने बता दिया सब कुछ
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?