राजगढ़, 1 नवंबर(Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम नाल्याखेड़ी में रहने वाले 18 वर्षीय किशोर ने Saturday शाम कमरे में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया और मर्ग कायम कर जांच शुरु की.
थाना प्रभारी अभयसिंह के अनुसार ग्राम नाल्याखेड़ी निवासी 18 वर्षीय अरविंद उर्फ कान्हा पुत्र बद्रीलाल वर्मा ने कमरे में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली,पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है कि घटना के दौरान नाबालिग के परिजन खेत पर गए थे, घर लौटने पर देखा तो कमरे में फांसी के फंदा पर वह लटका मिला. नाबालिग ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका. नाबालिग के शव को मर्चुरी रुम में रखा गया है, sunday सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

रोज़ˈ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद﹒

Video:ˈ अलग-अलग जगहों के केले के साइज बता रहा था शख्स, एंकर ने दिया मज़ेदार रिएक्शन..﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 4 नवंबर 2025 : आज वैकुण्ठ चतुर्दशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

ताजमहलˈ का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

रक्त शर्करा को तुरंत कम करने के प्रभावी उपाय




