उरई, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एक जटिल लिंग कैंसर की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी में मरीज के लिंग के कैंसरग्रस्त हिस्से को हटाकर एक नए मूत्र मार्ग का निर्माण किया गया है। फिलहाल, मरीज अब पूर्णतः स्वस्थ है।
बता दें कि, औरैया निवासी मरीज बाबू राम (70) पिछले 15 वर्षों से लिंग पर हुए एक घाव से पीड़ित थे। समय बीतने के साथ घाव ने लिंग के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन के सर्जरी विभाग में भेजा गया। जहां डॉ. निशांत सक्सेना और डॉ. नीरज राजपूत की यूनिट ने उनका इलाज किया।
सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. निशांत सक्सेना के नेतृत्व में डॉ. आदर्श डांडे और डॉ. शिवकुमार की सर्जिकल टीम ने इस कठिन ऑपरेशन को अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान, कैंसरग्रस्त लिंग के हिस्से को हटाने के बाद, टीम ने मरीज के शरीर का ही उपयोग करके एक नए मूत्र मार्ग का निर्माण किया। यह सफलता न केवल मरीज और उनके परिवार के लिए एक नई जिंदगी का आगाज है, बल्कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, जालौन के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।
प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी के मार्गदर्शन और पूरे स्टाफ की कड़ी मेहनत ने इस सफलता को सम्भव बनाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की सगाई: सुपर बाउल हाफटाइम पर प्रदर्शन की चर्चा
शरद जोशी: व्यंग्य के सरताज, हास्य के जादूगर, समाज और सत्ता को दिखाया आईना
असम पुलिस ने 3 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में भुवनेश्वर से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने जीएसटी सुधारों का किया स्वागत, पीएम मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण की सराहना की
इटैलियन फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की उम्र में निधन