नई दिल्ली, 2 मई . सुप्रीम कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपित भाजपा नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका का निस्तारण कर दिया है. जस्टिस बीवी नागरत्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस मामले पर ट्रायल कोर्ट फैसला सुरक्षित रख चुका है, इसलिए अब इस याचिका पर सुनवाई का कोई मतलब नहीं है.
दरअसल, याचिकाकर्ता निसार ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर गंभीर आरोप के बावजूद स्वास्थ्य कारणों की वजह से जमानत देने का विरोध किया है. मालेगांव में 29 सितंबर 2008 में विस्फोट हुआ था. इसमें 8 लोग मारे गए थे जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस घटना की जांच महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस ने की थी. इसके बाद यह मामला जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया था.
प्रज्ञा ठाकुर की गिरफ्तारी भी एटीएस ने की थी. प्रज्ञा ठाकुर लगभग नौ साल से जेल में थी. प्रज्ञा ठाकुर पर कथित तौर पर ब्लास्ट की प्लानिंग करने और ब्लास्ट के लिए इस्तेमाल की गई बाइक उपलब्ध कराने का आरोप है.
/ संजय
—————
पाश
You may also like
दुल्हन की शादी में उस का प्रेमी आ कर स्टेज पर पहुँच गया , आगे जो हुआ वो बेहद ग़जब था 〥
Landlord Tenant Rights : क्या महीने किराए नहीं देने पर मकान मालिक खाली कर सकता है मकान, जानिए क्या कहता है कानून। 〥
ओ तेरी! युवक को पेट दर्द की थी शिकायत, अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट 〥
कुछ करने की ललक हो तो कोई भी बाधा नहीं रोक सकती आपके क़दम, गरीब किसान के लड़के की कहानी बयाँ करती है कुछ ऐसा ही … 〥
करेले के पौधे के लिए बेहतरीन उर्वरक: जानें कैसे बढ़ाएं उपज