फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार शाम को एक फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साथी मजदूरों ने हंगामा किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव कुतकपुर चनौरा निवासी साहब सिंह (50) थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत एक ग्लास फैक्ट्री में लगभग पिछले 15 वर्षों से काम करते थे। बुधवार शाम को उनकी अचानक मौत की खबर मिली। मौत की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अन्य मजदूरों ने काम बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक के भतीजे रामपाल ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। भतीजे का आरोप है घटना के बाद फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार मौके से चले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना लाइनपार के इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
इस 'नेपाली लड़की के पीछे पागल हो गई हैˈ पूरी दुनिया, तस्वीरें देखकर आप भी खो सकते हे होश
Crime news: 14 साल की बहन से पहले भाई ने बंधवाई राखी, फिर किया उसका रेप, रात होते होते तो लटका दिया फांसी पर
आज़ादी की लड़ाई की गुमनाम नायिका हौसा बाई पाटिल और 'तूफ़ान सेना' की कहानी
फैटी लिवर से ब्लड शुगर तक: तेज पत्ता पानी के 4 कमाल के फायदे
सोना-चांदी के दाम में उछाल, MCX पर भी चढ़े रेट; अपने शहर की ताज़ा कीमत जानें