जींद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सद्भाव का संदेश लेकर पूरे प्रदेश में पद यात्रा पर निकले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह अपने गृह क्षेत्र उचाना हलके में पहुंचे. बुधवार को थुआ गांव से पद यात्रा शुरू हुई. यहां पर ग्रामीणों, युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने यात्रा का स्वागत किया.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश का मतदाता भाजपा को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस को राज सौंपना चाहता था. भाजपा दो चीजों की वजह से सत्ता में आई. भाजपा का एजेंडा था, भाईचारे में दरार डाल कर उसको तोड़ने का. इसमें वह कामयाब इसलिए हुए क्योंकि कांग्रेस का संगठन नहीं था. संगठन नहीं होने की वजह से जमीनी स्तर पर मुकाबला होना चाहिए था, वह नहीं हो सका. भाजपा का एजेंडा भाईचारा खराब करने का रहा है. प्रदेश में कांग्रेस का संगठन नहीं बनना कांग्रेस की हार का कारण रहा. उन्होंने कहा यात्रा का हमारा उद्देश्य यह है कि समाज में दरार न पड़े. हम सद्भाव का संदेश लेकर पूरे प्रदेश में जाएंगे.
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
NZ vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, कीवी टीम में हुआ बड़ा बदलाव
सिर्फ 1 मिनट तक अपनी जीभ को तालु से लगाये ऐसा` करने से जो चमत्कार होगा उसकी आपने कभी कल्पना नही की होगी जरूर पढ़े
IAS Syed Ali Murtaza Rizvi: शराब होलोग्राम टेंडर पर आईएएस-मंत्री में छिड़ी जंग, वरिष्ठ अधिकारी ने लिया VRS, तेलंगाना में सियासी पारा हाई
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने` बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे
किरायेदारों के अधिकार: जानें क्या हैं आपके हक