जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । सवाई मान सिंह स्टेडियम में चार दिवसीय ओपन अंडर-19 फुटबॉल फाउंडेशन कप का शनिवार को भव्य आगाज हुआ। ऑल स्पोर्ट्स फाउंडेशन जयपुर के तत्वावधान में आयोजित सातxसात नॉकआउट प्रतियोगिता में जयपुर, अलवर, भरतपुर व उदयपुर सहित प्रदेशभर से कुल 32 टीमें के 320 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। फाउंडेशन के संस्थापक नितिन चौधरी ने बताया कि महाराजा जवाहर सिंह जाट छात्रावास के संस्थापक व समाजसेवी विजय पूनिया ने टूर्नामेंट का उद्घाटन फुटबॉल किक कर किया। उद्घाटन का पहला मैच लामासिया व रायल एफसी-2 के बीच खेला गया। इसमें लामासिया की टीम ने यह मुकाबला 6-1 से जीत लिया। मैन ऑफ दा मैच रहे लामासिया के समर ने शानदार चार गोल किए। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय पूनिया ने उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। पूनिया ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन होने से खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा।
विजेता व उप विजेता टीमों को मिलेंगे कैश प्राइज
आयोजन समिति के संयोजक नीरज कुमार ने बताया कि 16 से 19 अगस्त चलने वाले इस टूर्नामेंट में 40 मिनट के नॉक आउट मुकाबले होंगे। इसमें टूर्नामेंट की विजेता टीम को 31 हजार रुपये, उप विजेता को 21 हजार रुपये व तीसरे स्थान पर रही टीम को 11 हजार रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा। इसके अलावा गोलकीपर ऑफ टूर्नामेंट, प्लेयर ऑफ दा टूर्नामेंट को 2100-3100 रुपए कैश प्राइज के साथ-साथ बेस्ट रैफरी, मैन ऑफ दा मैच को भी सम्मानित किया जाएगा।
सह संयोजक नीरज चौधरी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में महिला फुटबॉल फेडरेशन की चेयरमैन रोशनी टाक ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य सुरेश सिकरोरा, टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य सोमदत सिनसिनवार ने बताया कि युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए यह आयोजन किया गया है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
इस फल के बीजो को बकरी के दूध में मिलाकरˈ लगाने से गंजो के सिर पर बाल उग जाते है बहुत ही अद्भुत प्रभावी उपाय है आजमाएँ जरूर
दुनिया की 99.999% आबादी जहरीली हवा में सांस ले रही है: अध्ययन
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा SBI समेतˈ इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन पर लगाˈ डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
बारिश में पानी के साथ कूलर चलाना कितना है खतरनाक? ज्यादातर यूजर्स को नहीं है जानकारी